Hindi, asked by mhateshafiqa80, 7 months ago

सर्वनाम का उपयोग करते हुए अपने जीवन के लक्ष्य पर अनुछेद लिखिए​

Answers

Answered by vaishnavi4283
6

मेरे जीवन का लक्ष्य

मेरे जीवन का सिर्फ एक ही लक्ष्य है-आई.एस| मैंने इसके बारे में अनेक सपने देखे हैं|आईएस बनने का सपना मैं बचपन से ही देखते आ रही हो और मैं इसे जरूर पूरा करूंगी| आईएएस बनना मेरा पहला और अंतिम लक्ष्य है| मेरे साथ साथ मेरे पिता भी मुझे आईएस बनने का सपना देख रहे हैं और ना जाने कितनों की आशाएं मुझसे जुड़ी हुई है| मैं सब की आशाएं/सपना पूरा करूंगी| अगर मेरा आईएस का परीक्षा पहला बार में नहीं निकलता है तो मैं हार नहीं मानूंगी,मैं दोबारा आईएएस का परीक्षा दूंगी और जब तक मैं आईएस का परीक्षा पास ना करूं तब तक मैं हार नहीं मानूंगी |....

Similar questions