सर्वनाम क्या है please give the answer
Answers
Answer:
⚛ प्र - सर्वनाम क्या है ?
↦जो शब्द संज्ञा शब्दों के स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं , वे सर्वनाम कहलाते हैं ।
अधिक जानकारी ( More Info )
सर्वनाम के भेद :-
- ➺ पुरुषवाचक सर्वनाम
- ➺ निशचयवाचक सर्वनाम
- ➺ अनिशचयवाचक सर्वनाम
- ➺ प्रश्नवाचक सर्वनाम
- ➺ संबंधवाचक सर्वनाम
- ➺ निजवाचक सर्वनाम
( सर्वनामों के बारे में अधिक जानकारी )
पुरुषवाचक सर्वनाम
वे सर्वनाम शब्द जो बोलने वाले , सुनने वाले तथा किसी अन्य व्यक्ति का बोध कराते हैं , उन्हें पुरुषवाचक सर्वनाम कहते हैं।
निशचयवाचक सर्वनाम
जो सर्वनाम शब्द किसी निकट अथवा दूर की वस्तु या व्यक्ति का निशिचत बोध कराते हैं , वे निशचयवाचक सर्वनाम कहलाते हैं ।
अनिशचयवाचक सर्वनाम
जिन सर्वनाम शब्दों से किसी वस्तु या व्यक्ति का निशिचत बोध ना हो , वे अनिशचयवाचक सर्वनाम कहलाता हैं ।
प्रश्नवाचक सर्वनाम
जो सर्वनाम शब्द किसी व्यक्ति,वस्तु अथवा स्थान के विषय में प्रश्न का बोध कराते हैं , वे प्रश्नवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।
संबंधवाचक सर्वनाम
जो सर्वनाम शब्द वाक्य में आए किसी शब्द का उसी वाक्य के दूसरे संज्ञा या सर्वनाम शब्द संबंध बताते हैं,वे संबंधवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।
निजवाचक सर्वनाम
जो सर्वनाम शब्द वाक्य में कर्ता के साथ अपनापन प्रकट करने के लिए प्रयोग किए जाते हैं , वे निजवाचक सर्वनाम कहलाते हैं।