Hindi, asked by kshitijchhangani, 11 months ago

सर्वनाम और उसके भेदो का एक चित्र की सहायता से स्पष्ट करो।

Answers

Answered by SHREY1620T
1

Answer:

सर्वनाम --संज्ञा अथवा नमो के बदले जिन शब्दों का प्रयोग होता है,उन्हें सर्वनाम कहते है।

जैसे -मैं ,आप तुम ,यह,जो, सो,

सर्वनाम के छह् भेद है।

------------^^^^^^^^^^-------

1】पुरुषवाचक सर्वनाम---स्त्री और पुरुष के मेल को 'पुरुष'कहते है।जैसे -मैं जाता हूं।,सीता गाती है।इत्यादि

2】निश्चय वाचक सर्वनाम -इससे किसी व्यक्ति या भाव के निश्चय का बोध होता है,--वह जा रहा है।यह राम है।

3】अनिश्चयवचक सर्वनाम --इससे वास्तु,व्यक्ति या भाव के अनिश्चय का बोध होता है,

जैसे--कोई होगा।कुछ दो।

4】संबंध वाचक सर्वनाम--इससे स्वयं या निज का बोध होता है।जैसे -वह कौन है,जो दरवाजे पर खड़ा है?,जो खो,सो हो।

5】निजवाचकसर्वनाम--इससे स्वयं या निज का बोध होता है।जैसे -मै आप ही चला जाऊंगा।

6】प्रश्नवाचक सर्वनाम--इससे प्रश्न का बिध होता है।जैसे --कौन जा रहा है?क्या हुआ?

आशा है मदद करेगा।

Answered by shreelatabhujel
3

Hello bhai aap jo bhi merese personal baat kre mai abhi naya hu aur mereko genius chaye aap meri help kar do please bhai

Similar questions