सर्वनाम और उसके भेदो का एक चित्र की सहायता से स्पष्ट करो।
Answers
Answer:
सर्वनाम --संज्ञा अथवा नमो के बदले जिन शब्दों का प्रयोग होता है,उन्हें सर्वनाम कहते है।
जैसे -मैं ,आप तुम ,यह,जो, सो,
सर्वनाम के छह् भेद है।
------------^^^^^^^^^^-------
1】पुरुषवाचक सर्वनाम---स्त्री और पुरुष के मेल को 'पुरुष'कहते है।जैसे -मैं जाता हूं।,सीता गाती है।इत्यादि
2】निश्चय वाचक सर्वनाम -इससे किसी व्यक्ति या भाव के निश्चय का बोध होता है,--वह जा रहा है।यह राम है।
3】अनिश्चयवचक सर्वनाम --इससे वास्तु,व्यक्ति या भाव के अनिश्चय का बोध होता है,
जैसे--कोई होगा।कुछ दो।
4】संबंध वाचक सर्वनाम--इससे स्वयं या निज का बोध होता है।जैसे -वह कौन है,जो दरवाजे पर खड़ा है?,जो खो,सो हो।
।
5】निजवाचकसर्वनाम--इससे स्वयं या निज का बोध होता है।जैसे -मै आप ही चला जाऊंगा।
6】प्रश्नवाचक सर्वनाम--इससे प्रश्न का बिध होता है।जैसे --कौन जा रहा है?क्या हुआ?
आशा है मदद करेगा।
Hello bhai aap jo bhi merese personal baat kre mai abhi naya hu aur mereko genius chaye aap meri help kar do please bhai