सर्वनाम से क्या समझते हैं? इसके कितने भेद होते हैं? भेदों के नाम लिखिए।
Answers
Answered by
2
सर्वनाम मुख्य रूप से 6 प्रकार के होते हैं पुरुषवाचक सर्वनाम, निश्चयवाचक सर्वनाम, अनिश्चयवाचक सर्वनाम, प्रश्नवाचक सर्वनाम, संबंधवाचक सर्वनाम और निजवाचक सर्वनाम यह सभी छह प्रकार सर्वनाम के होते हैं. इन सभी के अलग-अलग पहचान होती है. वह इन सभी के अलग-अलग अर्थ होते हैं.
Answered by
35
प्रश्न :–
सर्वनाम से क्या समझते हैं ? इसके कितने भेद होते हैं ? भेदों के नाम लिखिए।
उत्तर :–
संज्ञा की जगह प्रयोग किए जानेवाले शब्द सर्वनाम कहलाते हैं। जैसे - वह, मै, आप, कौन आदि ।
सर्वनाम के पाँच भेद होते हैं :–
◼ पुरुषवाचक सर्वनाम :–
1. प्रथम पुरूष ।
2. मध्यम पुरूष ।
3. उत्तम पुरूष ।
◼ निष्चयवाचक सर्वनाम
◼ अनिष्चयवाचक सर्वनाम
◼ संबंधवाचक सर्वनाम
◼ प्रश्नवाचक सर्वनाम
◼ निजवाचक सर्वनाम
------------------------धन्यवाद-----------------------
Similar questions