Hindi, asked by vinodkumarg770, 10 months ago

सर्वत्र वर्ण विन्यास​

Answers

Answered by shishir303
3

सर्वत्र शब्द का अर्थ है, सब जगह। इसका वर्ण विन्यास इस तरह होगा...

सर्वत्र ► स् + अ + र् + व् + अ + त् + र्

किसी भी शब्द का वर्ण विन्यास उस शब्द के स्वरूप को तय करता है। वर्ण विन्यास से मतलब है वर्णों का हिज्जे करना यानी शब्द के वर्ण को सही क्रम देकर सही रूप में व्यवस्थित करना जिससे उस शब्द का सही अर्थ प्रकट हो।

जब किसी शब्द का वर्ण विन्यास सही क्रम में होगा तो उस शब्द की शुद्धता का स्वरूप तय होगा और भाषा शुद्ध होगी।

≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡≡

Similar questions