सर्वधर्म समन्वय क्या था ?
please answer this question
I will mark the person brainliest
please
can someone please answer this question.
Answers
Answer:
सर्व धर्म समन्वय का क्या अर्थ है ? - Quora. इसका अर्थ एक ही होना चाइये. ... इसका अर्थ एक ही होना चाइये. सभी धर्म एक सम्मान…
Explanation:
hope it helps
Answer:
सर्व धर्म समन्वय का क्या अर्थ है ?
Akshay
1 साल पहले जवाब दिया गया
इसका अर्थ एक ही होना चाइये. सभी धर्म एक सम्मान… तो कोई धर्म छोटा बड़ा नही होता. जिस पर झगड़े होते है. तर्क सही है, लेकिन आज के समाज में इसे समजाना बहुत मुश्किल.
हजारो सालो से, धर्म के बीच आपसी जो संगर्ष हुए है. उसके घाव अभी तक लोगो के जेहन में है. एक दुसरे के लिए वो नफरत अभी भी बाकि है . शायद कुछ खुशकिस्मत होगे, जो इन घाव को ज्ञान से भर देते है.
अभी केवल एक सता सभी में शांति लेकर आती है. वो है, परमसता, अर्थात परमात्मा. वोही इस धरा पर फिर से शांति लायेगे. अन्यथा ये कहना, कि हम शांति कर सकते. ये मनुष्य का कार्य नही. कल के आये कुछ चमत्कारिक नेता. शांति स्थापन की बात करते है. जबकि ये कार्य केवल एक परमसता के अलावा कोई कर नही सकता.
अभी हम एक विश्व की स्टेज पर है. जन्हा सब एक ही जगह खड़े है. यही वो निर्णयाक समय है. जिसमे निर्णय होता है. इसी समय शांति और अधर्म का नाश होता है. ये परिवर्तन का युग है.
इसमें सबके पार्ट को देखते हुए, सबके पार्ट को एक सम्मान जानकर, जो सभी के भलाई युक्त कार्य अभी करेगा. वो पूण्य आत्मा कहलाता है. क्योंकि ये संगम युग है. कमाई का युग, यंहा की कमाई, जन्मो जन्मो तक चलती है. इस समय का पूण्य बहुत बड़ा फल देता है. तो हमे अपने पूण्य के खाते को बहुत बहुत बढ़ाना है… धन्यावद..