Hindi, asked by anandvivek1761, 7 months ago

सरिया का चरीत्र इन नया रास्ता

Answers

Answered by adarshdss14
0

Answer:

please explain question properly

Answered by Ramneek10
1

सरिता मेरठ के सेठ धनिमाल जी की छोटी पुत्री है। उसने बी. ए. द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण की थी। उसकी रुचि पेंटिंग और कार ड्राइविंग में है। धनिमाल जी कि उसका विवाह मायाराम जी के पुत्र अमित से कराना चाहते हैं। वे सरिता के दहेज के लिए पांच लाख रुपए देने को तैयार हैं जिस कारण मायाराम की और उनकी पत्नी अमित के मना करने के बाद भी मीनू को अस्वीकृत करते हैं और सरिता को मिलने जाते हैं। सरिता को घर के काम नहीं आते और वह कहती है कि विवाह के बाद भी घर के सारे काम उसके नौकर करेंगे क्योंकि वह एक अमीर परिवार से है और उसने कभी यह सब नहीं किया। विवाह के बाद वह अमित के माता पिता के साथ रहना स्वीकार नहीं करेगी और अलग एक फ्लैट में रहना चाहती थी। इस कारण मायाराम जी उसे अस्वीकृत करते हैं क्योंकि वे अपने बेटे का सौदा नहीं करना चाहते थे। फिर पहले भी इस प्रस्ताव के खिलाफ थे किंतु उनकी पत्नी ने उन्हें मना लिया।

Similar questions