Psychology, asked by SaiVishesh, 2 months ago

'सरकंडे का चश्मा, चश्मा भर नहीं था बल्कि हालदार साहब के लिए उसके कई अर्थ थे उन अर्थों को स्पष्ट

कीजिए। प्रश्न 2 अल्पवयस बालक बुजुर्गों को छेड़कर आनंदित होते हैं'- 'राम-लक्ष्मण-परशुराम संवाद के आधार पर स्पष्ट

कीजिए।

प्रश्न 3 लखनवी अंदाज़' पाठ में नवाब के क्रियाकलाप से हमें उनकी जिस जीवन शैली का परिचय प्राप्त होता है, क्या आज की बदलती परिस्थितयों में उसका निर्वाह सम्भव है? तर्क सहित उत्तर दीजिए ।

प्रश्न 4 पाठ्य पुस्तक में संगृहीत सूरदास के पदों के आधार पर योग-साधना के प्रति गोपियों के दृष्टिकोण को स्पष्ट

कीजिए।

प्रश्न 5 'माता का अंचल पाठ के लेखक के बचपन की स्मृतियों से अपने बचपन की यादों की तुलना करते हुए लिखिए कि आपका बचपन भी आज कितना बदल गया है।

प्रश्न 6 'स्वच्छता अभियान' के कारण लोगों के व्यवहार और मानसिकता में परिवर्तन पर अपने विचार प्रकट करते हुए

किसी समाचार पत्र के संपादक को पत्र लिखिए।

प्रश्न 7 दसवीं कक्षा उत्तीर्ण करने के बाद आप व्यावसायिक विषय लेना चाहते हैं, जबकि आपके माता-पिता विज्ञान के लिए उत्सुक हैं। अपने विषय चयन के पीछे अपनी रुचि आदि का उचित कारण बताते हुए पिता को लगभग 80-100 शब्दों में पत्र लिखिए।

प्रश्न 8 परियोजना कार्यः

'कोरोना: एक महामारी' विषय पर 4-5 शीट (ए-4) पर निम्नलिखित बिंदुओं का प्रयोग करते हुए एक परियोजना कार्य तैयार करें जैसे:

क- कोरोना वायरस परिचय |

ख- कोरोना वायरस से प्रभावित देश-दुनिया का जन-जीवन .ग समाज पर इसका सकारात्मक व नकारात्मक प्रभाव​

Answers

Answered by Anonymous
1

Answer:

सेवा में श्रीमान,

संपादक महोदय

दैनिक जागरण, कार्यालय गुरुग्राम

विषय : स्वच्छता अभियान के कारण लोगों में आये बदलाव की ओर आपका ध्यान आकर्षित करना।

महोदय,

आपको बताते हुए हमें बड़ा ही हर्ष हो रहा है सरकार की ओर से चलाये गए स्वच्छता अभियान को हमारे आसपास के लोगों पर बहुत ही अच्छा प्रभाव पड़ा है। इस प्रभाव का श्रेय आपको भी जाता है क्योकिं आपने स्वच्छता अभियान को अपने दैनिक पेपर में लगातार जगह दी जिससे कि इस अभियान को आंदोलन का रूप मिल सका, स्वच्छता अभियान के कारण लोगों की मानसिकता और उनके व्यवहार में भी अंतर देखने को मिला है। अब लोग जगह जगह कूड़ा करकट नहीं डालते जिससे कि अब यहाँ प्रदूषण गुणवत्ता में लगातार सुधार देखने को मिल रहा है।

आपके द्वारा चलाये गए सेगमेंट स्वच्छता अभियान को लेकर हमारे सभी गुरुग्राम वासियों की ओर से आपको तहेदिल से धन्यवाद करते हैं और साथ ही आशा करते हैं कि ऐसे ही आप स्वच्छता अभियान को अपने दैनिक पेपर में जगह देते रहेंगे जिससे कि हमारा देश प्रदूषण मुक्त देश कहला सके।

धन्यवाद।

भवदीय

समस्त गुरुग्राम वासी

136 विकास नगर नई दिल्ली 78

दिनांक

29 फरवरी 2020

विषय : कक्षा 11 में व्यावसायिक विषय हेतु।

आदरणीय पिताजी, सादर चरण स्पर्श

पूज्यनीय पिता जी, जैसा कि आप जानते हैं कि मेरा शुरू से ही व्यावसायिक विषयों की ओर अधिक झुकाव रहा है और हमेशा से ही मेरे नम्बर व्यावसायिक विषयों में अच्छे आये हैं। इसलिए मैं दसवीं कक्षा के बाद व्यावसायिक विषयों से पढ़ाई करना चाहता हूँ। मैं जनता हूँ कि आपका सपना है कि मैं विज्ञान विषयों से अपनी पढ़ाई को आगे बढ़ाऊं लेकिन मैं आपको बता दूँ कि मेरी रूचि विज्ञान विषयों में बिल्कुल भी नहीं है। पिताजी मैं आपको भरोसा दिलाता हूँ कि मैं व्यावसायिक विषयों में अपना करियर अच्छा बनाकर आपका नाम ऊँचा कर सकता है। आपसे अनुरोध है कि आप मेरी भावनाओं को समझकर मेरे हित में फैसला लें।

आपके पत्र की प्रतीक्षा में,

आपका आज्ञाकारी पुत्र

राजीव कुमार

Similar questions