Social Sciences, asked by pandurangap877, 1 year ago

सरकार अपनी विभिन्न योजनाओं में प्राथमिकता देती
(अ) अमौर लोगों को
(ब) अधिक पढ़े लिखे लोगों को
(स) व्यापारियों को
(द) विशेष योग्यजनों को।

Answers

Answered by madhurjya20
0

Answer:

(iv)bisesh yogya janoko

Answered by shishir303
0

इस प्रश्न का सही उत्तर है विकल्प..

(द) विशेष योग्यजनों को

सरकार अपनी अलग विभिन्न तरह की योजनाओं में विशेष योग्यजनों को प्राथमिकता देती है। यह विशेष योग्यजन किसी विशेष समुदाय से संबंधित हो सकते हैं। वंचित या शोषित वर्ग के हो सकते हैं। निर्धन वर्ग के हो सकते हैं। महिलाएं हो सकती हैं या अन्य कोई विशेष समस्या से ग्रसित लोग हो सकते हैं जैसे कि विकलांग आदि।

सरकार अपनी योजनाओं में ऐसे विशेष श्रेणी के लोगों को इसलिए प्राथमिकता देती है क्योंकि वह समाज में समरसता कायम करना चाहती है ताकि समाज के सभी सभी वर्ग के लोग समान स्तर का जीवन जी सकें और कोई किसी से पीछे ना रह जाए।

अक्सर ऐसा होता है कोई विशेष समुदाय पिछड़ा है वह किसी कारणवश या शोषण आदि के कारण पिछड़ा रह जाता है या समाज का कोई वर्ग अधिक उन्नति नहीं कर पाता और वह पिछड़ा रह जाता है तो सरकार उन वर्गों को अन्य वर्गों के समान स्तर पर लाने के लिए उनके हित में विशेष योजनाएं चलाती है।

उसी भारत में महिलाओं की स्थिति भी बहुत मजबूत नहीं है। इस कारण महिलाओं को पुरुषों के समान स्तर पर लाने के लिए महिलाओं के उत्थान हेतु अनेक योजनाओं की का निर्माण करती है।

विकलांगों आदि को भी समाज के लोगों के साथ समान स्तर पर जीने के लिए अपनी योजनाओं द्वारा प्रोत्साहित करती है।

Similar questions