Hindi, asked by siddhantsingh2006, 5 months ago

सरकारी अस्पताल की सफाई को लेकर सरकारी अधिकारी को पत्र लिखें​

Answers

Answered by shripsmpublicschool
2

सेवा में

स्वास्थ्य अधिकारी

उत्तरी दिल्ली नगर निगम

टाउन हाल, दिल्ली

विषय- सरकारी अस्पताल की सफाई बारे बताने हेतु।

मान्यवर

मैं आपका ध्यान शहर के सरकारी अस्पताल में सफाई दुर्व्यवस्था की ओर आकर्षित कराना चाहता हूँ। अस्पताल की दयनीय दशा का पता उस समय लगा जब मैं एक सर्वेक्षण के लिए वहाँ गया। यहाँ मूलभूत सुविधाएँ ही पूरी नहीं हो रही हैं।

आज भी यहाँ मूलभूत सुविधाओं का घोर अभाव है। सफ़ाई की हालत इतनी बदतर है कि यहाँ से नाक पर रूमाल रखकर गुजरना पड़ता है। शौचालय की इतनी कमी है कि लोगों को खासकर महिलाओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है पीने के पानी की व्यवस्था तो और भी बदतर है। पानी की पाइपें जगह-जगह टूटी हैं और नल गायब हैं जिनसे पानी बहकर कीचड़ और गंदगी फैलाता रहता है।

आपसे प्रार्थना है कि अस्पताल का निरीक्षण कर आप स्वयं वस्तुस्थिति को देखें और मूलभूत सुविधाएँ प्रदान करने की कृपा करें।

सधन्यवाद

भवदीय

नाम

पत्ता

दिनांक

Similar questions