सरकारी बैंक की शाखा अपने ग्राम में खोलने के लिए अनुरोध करते हुए जिला मुख्यालय में स्थित बैंक के प्रधान प्रबंधक को पत्र लिखें। बैंक खोलने का औचित्य भी लिखिए।
380, जाटव बस्ती,
धीरपुर, झाबुआ।
8 जुलाई 20_ _
सेवा में ,
प्रधान प्रबंधक ,
पंजाब नेशनल बैंक ,
झाबुआ।
विषय : बैंक शाखा ग्राम में खुलवाने के लिए अनुरोध पत्र ।
महोदय ,
विनम्र निवेदन है कि मेरे गांव में बैंक की एक भी शाखा ना होने के कारण। हम ग्राम वासियों को हमारे ग्राम से दूर दूसरे ग्राम के बैंक में खाता खुलवाने, योजना संबंधी राशियों इत्यादी कार्य के लिए आना पड़ता है । जिसमें हमारा दैनिक कार्य खेती किसानी इत्यादि संबंधित समय की हानि होती है । अगर आप आपके बैंक की एक शाखा हमारे ग्राम में खुल जाए तो हमारी यह समस्याओं का निवारण हो जाएगा।
अतः आप से मेरा अनुरोध है कि हमारे ग्राम में आप अपने बैंक की एक शाखा खुलवाने की कृपा करें ।
सधन्यवाद ,
भवदिया,
रोहिणी मलिक ।
Answers
Answer:
eyelashes
Explanation:
of course the class is a continuous stream and the other will do it will not be in s mode and phrases
सरकारी बैंक की शाखा अपने ग्राम में खोलने के लिए अनुरोध करते हुए जिला मुख्यालय में स्थित बैंक के प्रधान प्रबंधक को पत्र निम्न प्रकार से लिखा गया है।
157,धीरपुर
157,धीरपुरझाबुआ।
दिनांक : 26/2/2022
सेवा में,
प्रधान प्रबंधक,
पंजाब नेशनल बैंक
झांबुआ।
विषय : बैंक शाखा में खाता खुलवाने के लिए आवेदन ।
महोदय,
नम्र निवेदन है कि हमारे गांव में बैंक मी कोई भी शाखा न होने के कारण गांव के निवासियों को बैंक संबंधित कार्यों में लिए दूसरे गांव जाना पड़ता है जैसे पैसे जाना करवाना, खाता खुलवाना इत्यादि जिसके कारण हमारा खेती का समय नष्ट होता है व सभी ग्रामीण लोगो को बहुत असुविधा होती है। यदि हमारे है में भी बैंक कि एक शाखा खुल जाएगी तो हम सभी लोगों को बहुत सुविधा हो जाएगी व समय की भी बचत होगी।
अतः आपसे निवेदन है कि हमारे गांव में बैंक की एक शाखा खोली जाए।
सधन्यवाद,
भवदिया
अ. ब . क ।