सरकारी बजट का कोई एक उद्देश्य बताइए।
Answers
सरकारी बजट का कोई एक उद्देश्य आय और धन का पुनर्वितरण है।
Explanation:
सरकारी बजट का कोई एक उद्देश्य:
आय और धन का पुनर्वितरण:
यह सरकार के बजट का सबसे महत्वपूर्ण उद्देश्य है। सरकार एक उच्च आय समूहों पर भारी कर लगाती है और इसे समाज में कमजोर वर्ग के लोगों के बीच पुनर्वितरित करती है। सरकार उन लोगों को सब्सिडी और अन्य सुविधाएं प्रदान कर सकती है जिनकी आय का स्तर कम है। ये उनकी डिस्पोजेबल आय में वृद्धि करते हैं और यह असमानताओं को कम करता है।
बजट सरकार की 'आय और व्यय' का ऐसा लेखा जोखा होता है।
Explanation:
बजट सरकार की 'आय और व्यय' का ऐसा लेखा जोखा होता है जो अगामी वित्त वर्ष के अनुमानों को प्रकट करता है।
सरकारी बजट से सरकार के कराधान तथा आर्थिक सहायता संबंधी व्यापक नीतियो का ज्ञान प्राप्त होता है एक आदर्श बजट वह होता है जिसमे किसी का स्वार्थ ना हो सरकार उस बजट मे लोग, व्यापार, सरकार, देश, बहुराष्ट्रीय संगठन के लिये, एक व्यक्ति, परिवार, समूह के लिये अच्छी से अच्छी योजनायें बनाई गई हो तथा खर्चे व निवेश किये गये हो।
सरकारी बजट के उद्देश्य:
- आय तथा सम्पति का पुनः वितरण
- संसाधनों का पुनः आवंटन
- आर्थिक स्थिरता
- सार्वजनिक उद्यमों का प्रबंध