Hindi, asked by sadafshaikh25, 4 months ago

'सरकारी ग्राम विकास योजना'
की जानकारी पढ़िए तथा इसके
मुख्य मुद्दे बताइए।plz answer​

Answers

Answered by Anonymous
2

Explanation:

इस योजना के अंतर्गत गरीब बेघर ग्रामीण जनता को आवास, पुनर्वास योजना के तहत कुछ राशि ऋण के रूप में मुहैया कराया जाता है। इस योजना का मूल उद्देश्य गैर कृषि मौसम के दौरान 18 से 60 वर्ष के जरूरत मंद लोगों को रोजगार मुहैया कराना है।

ग्रामीण विकास कार्यक्रमों में लोगों का बढ़ी हुई भागीदारी, योजनाओं का विकेन्द्रीकरण, भूमि सुधारों को बेहतर तरीके से लागू करना और ऋण की आसान उपलब्धि करवाकर लोगों के जीवन को बेहतर बनाने का लक्ष्य होता है। प्रारंभ में, विकास के लिए मुख्य जोर कृषि, उद्योग, संचार, शिक्षा, स्वास्थ्य और संबंधित क्षेत्रों पर दिया गया था।

Thank you ✌️✌️

help hui ho to thik na report kr do✌️✌️✌️

Similar questions