Business Studies, asked by usharya75, 28 days ago


सरकारी कंपनियों की विशेषताओं एवं सीमाओं का वर्णन कीजिए

Answers

Answered by k44174161
0

Answer:

सरकारी कंपनी -

कंपनी अधिनियम 1956 के अनुसार एक कंपनी जिसकी प्रदत्त अंश पूँजी का न्यूनतम 51 प्रतिशत केन्द्र अथवा राज्य सरकार के पास हो, वह सरकारी कंपनी है। इसमें उसकी सहायक कंपनियाँ भी सम्मिलित हैं। सरकारी कंपनियों का अंकेक्षण भारत के नियंत्राक एवं महालेखा परीक्षक द्वारा किया जाता है तथा उसकी रिपोर्ट संसद में प्रस्तुत की जाती है।

सरकारी कंपनी

सरकारी कंपनी का एक दृश्य

प्रमुख सरकारी कंपनियों के उदाहरण हैं- एच.एम.टीलिमिटेड, कोल इंडिया लिमिटेड, स्टील अथॉरिटी ऑपफ इंडिया लिमिटेड, एन.टी.पी.सी. लिमिटेड, महानगर टेलीपफोन निगम लिमिटेड, ओ.एन.जी.सी. लिमिटेड आदि। एक सरकारी कंपनी की विशेषताओं की सूची इस प्रकार है :

इसका स्वतंत्रा वैधनिक अस्तित्व होता है।

प्रदत्त अंश पूँजी का न्यूनतम 51 प्रतिशत सरकार के पास होता है।

सभी अथवा अिध्कांश संचालकों की नियुक्ति सरकार द्वारा की जाती है।

इसके कर्मचारी लोक सेवक नहीं होते।

Explanation:

like

Similar questions