सरकार के थिंकटैंक की संज्ञा किसे दी गई
Answers
Answered by
2
¿ सरकार के थिंकटैंक की संज्ञा किसे दी गई ?
✎... सरकार के थिंक टैंक की संज्ञा योजना आयोग जो बाद में नीति आयोग में परिवर्तित हो गया, उसको दी गई।
नीति आयोग का गठन 2015 में योजना आयोग के स्थान पर किया गया था। गठन के समय ये सुनिश्चित किया गया कि नीति आयोग सरकार के ‘थिंक टैंक’ के रूप में काम करेगा तथा सरकार को निर्देशात्मक एवं नीतिगत गतिशीलता प्रदान करेगा।
नीति आयोग जिसका पूर्ववर्ती योजना आयोग था, यह दोनों आयोग हमेशा से सरकार के थिंकटैंक का काम करते रहे हैं। इनका मुख्य कार्य देश में विकास संबंधी योजनाओं को बनाना और उनका कार्यान्वयन करना है, तथा सरकार को विकास संबंधी योजनाओं को बनाने के विषय में सलाह देना है।
○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○
Similar questions