Hindi, asked by chauhananjali57746, 8 months ago

सरकार की धूम्रपान न करने की वैधानिक चेतावनी और बड़े बुजुर्गों की धूम्रपान की मनाही के पीछे कौन से कारण है​

Answers

Answered by shishir303
8

सरकार की धूम्रपान न करने की वैधानिक चेतावनी और बड़े बुजुर्गों की धूम्रपान की मनाही के पीछे कौन से कारण है​

➲   सरकार द्वारा धूम्रमान करने की वैधानिक चेतावनी और बड़े बुजुर्गों द्वारा धूम्रपान न करने की मनाही के पीछे का कारण धूम्रपान द्वारा होने वाले नुकसानों के प्रति सचेत करना होता है। धूम्रपान एक व्यसन जिससे शरीर को हानि के अलावा कुछ नहीं प्राप्त होता।

धूम्रपान के हजारों नुकसान होंगे, लेकिन एक भी फायदा नहीं है। सरकार यद्यपि धूम्रपान के उत्पादों के उत्पादन को तो अनुमति देती है, ये उसका राजस्व एकत्रित करने का विषय है, लेकिन अपनी सामाजिक उत्तरदायित्व को समझते हुए वे धूम्रपान उत्पादों पर यह वैधानिक चेतावनी अवश्य लिखी जाती है, ताकि इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति अपने विवेक के अनुसार निर्णय ले सके।

यही कारण सरकार व बड़े बुजुर्ग धूम्रपान से होने वाली हानि से सचेत करते हुए हमें इसका सेवन करने से रोकते हैं, ताकि हम एक बुरे व्यसन से बचकर एक स्वस्थ जीवन जी सकें।

○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○○

Answered by p1395047357
1

Answer:

this is correct answer

I hope it's helpful for you

Attachments:
Similar questions
Math, 8 months ago