Hindi, asked by cutebear, 2 months ago

सरकार को धन कहाँ से प्राप्त होता है?
please answer fast

Answers

Answered by ved4129
4

भारतीय रिज़र्व बैंक अधिनियम 1934 के तहत जमाराशियों को 'धन स्वीकार करने' के रूप में परिभाषित किया गया है बशर्ते यह शेयर कैपिटल के रूप में जुटाया गया धन, बैंकों तथा अन्य वित्तीय संस्थाओं से प्राप्त राशि, प्रतिभूति जमा के रूप में प्राप्त राशि, बयाना राशि, वस्तु तथा सेवाओं के सापेक्ष अग्रिम और चिट्स का अभिदान नहीं हो।

please mark it brainliesst and thank me for this answer

Answered by shishir303
0

सरकार को धन कहाँ से प्राप्त होता है?

सरकार की कमाई अनेक तरह के स्रोतों से होती है। भारत सरकार की कमाई के मुख्य स्रोत उधार और देनदारियों से प्राप्त आय से होता है जो कुल कमाई का लगभग 35% है। भारत की 16% कमाई जीएसटी टैक्स से होती है। सरकार को व्यापार कर से लगभग 15% कमाई होती है। आयकर से भी 15% कमाई होती है। इसके अलावा भारत सरकार को एक्साइज ड्यूटी से से 5% कस्टम ड्यूटी  से 5% और गैर ऋण पूंजी से 2% कमाई होती है। इस तरह भारत सरकार को विभिन्न स्रोतों से अलग-अलग रूप में कमाई होती है।

#SPJ2

Learn more:

आयकर क्या है कर निर्धारण वर्ष को परिभाषित कीजिए?

https://brainly.in/question/41770742

वे कौन-कौन से भुगतान है जिन पर उद्गम स्थान पर आय कर की कटौती की जाती हैं

https://brainly.in/question/42204896

Similar questions