Sociology, asked by pankajdr23, 3 months ago

सरकार ने बाहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों वेफ लिए किस रेखा की सीमा का निर्धारण किया है​

Answers

Answered by akkant1978
0

Answer:

मैकमोहन रेखा, पूर्वी-हिमालय क्षेत्र के चीन-अधिकृत क्षेत्र एवं भारतीय क्षेत्रों के बीच सीमा चिह्नित करती है. यह क्षेत्र अत्यधिक ऊंचाई का पर्वतीय स्थान है. इस रेखा का निर्धारण तत्कालीन ब्रिटिश भारत सरकार में विदेश सचिव रहे सर हेनरी मैकमोहन ने किया था और इन्हीं के नाम पर इसे मैकमोहन रेखा कहा जाता है

Answered by ridhimakh1219
0

गरीबी रेखा

स्पष्टीकरण:

  • ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों के लिए मानदंड अलग-अलग हैं। इसकी दसवीं पंचवर्षीय योजना में, अभाव की डिग्री को ०-४ से दिए गए अंकों के साथ १३ मापदंडों के साथ मापदंडों की मदद से मापा जाता है।
  • अधिकतम 52 अंकों में से 17 अंक या उससे कम (पूर्व में 15 अंक या उससे कम) वाले परिवारों को बीपीएल के रूप में वर्गीकृत किया गया है।
  • गरीबी रेखा पूरी तरह से कीमतों के स्तर के बजाय भारत में प्रति व्यक्ति आय पर निर्भर करती है।

Similar questions