सरकारी स्कुल में दाखिला कलवाने हेतू प्रधानाचार्य /प्रधानाचार्या को पत्र लिखए
Answers
सविनय निवेदन यह है कि मैं मैं छठी कक्षा की छात्र हूं मुझे आपके स्कूल में दाखिला चाहिए इसलिए मेरी आपसे निवेदन है कि आप मुझे अपने स्कूल में दाखिला दे आपकी मुझ पर अति कृपा होगी धन्यवाद
Hii..
Here is your answer
Answer:
सेवा में,
प्रधानाचार्य /प्रधानाचार्या जी,
विद्यालय का नाम :
विद्यालय का पता :
दिनांक :
विषय: विद्यालय में दाखिला कराने हेतू I
महोदय/महोदया जी,
सविनय निवेदन है कि मेरे पिताजी एक Private Company में Accountant के पद पर कार्यरत हैं, पदोन्नति के कारण उनका तबादला पटना (बिहार) से मुंगेर कर दिया गया है, जिस वजह से अब हमें मुंगेर में ही रहना होगा एवं पठन-पाठन के सभी कार्य मुंगेर में ही रहकर संपन्न करने होंगे।
अतः महोदय मैं आपसे अनुरोध करता हूं कि आप मुझे अपने विद्यालय कि कक्षा सातवीं में प्रवेश हेतु अनुमति प्रदान करें। जिसके लिए मैं आपका सदा आभारी रहूंगा।
धन्यवाद!
भवदीय
अपना नाम :
Plz mark me as brainliest..!!!
This is the correct format of writing a letter.