Hindi, asked by surajkumargupta4489, 3 months ago

सरकारी तंत्र में जॉर्ज पंचम की नाक लगाने को लेकर चिंता या बदहवासी दिखाई क्यों दी?
plz ans this​

Answers

Answered by pousalidolai59
0

Answer:

सरकारी तंत्र में जार्ज पंचम की नाक लगाने को लेकर जो चिंता या बदहवासी दिखाई देती है वह दो तरह की मानसिकता को दर्शाती है। आधुनिक भारत में भी हम इस बात पर सबसे अधिक खुश होते हैं जब इंगलैंड या अमेरिका हमारी पीठ ठोंकता है। हमें लगता है कि हमें हर समय किसी पश्चिम के देश के सर्टिफिकेट की जरूरत है। इस मुद्दे का दूसरा पहलू है कि सरकारी तंत्र में लोग तिल का ताड़ बनाने में माहिर होते हैं।

रानी एलिजाबेथ के दरजी की परेशानी का क्या कारण था? उसकी परेशानी को आप किस तरह तर्कसंगत ठहराएँगे?

उत्तर: रानी एलिजाबेथ का दरजी इसलिए परेशान था कि रानी भारत, पाकिस्तान और नेपाल के दौरे पर क्या-क्या पहनेंगीं। दरजी अपने कर्तव्य के प्रति इमानदार था। इसलिए उसकी परेशानी वाजिब थी।

Answered by Itzthequeen
16
Refer to the image yaar..

Hope it is helpful for u
:)
Attachments:
Similar questions