सरल आवर्त गति ....संरक्षण पर आधारित है।
Answers
Answered by
5
सरल आवर्त गति यांत्रिक ऊर्जा के संरक्षण पर आधारित है।
Explanation:
- सरल आवर्त गति करते हुए किसी पिण्ड की कुल ऊर्जा (गतिज ऊर्जा + स्थितिज ऊर्जा) नियत होती है.
- उदहारण के लिए यदि कोई सरल लोलक सरल आवर्त गति कर रहा है तो अन्त्य बिन्दुओं पर उसकी गतिज ऊर्जा शून्य होगी तथा कुल ऊर्जा स्थितिज ऊर्जा के बराबर होगी तथा माध्य बिंदु पर उसकी स्थितिज ऊर्जा शून्य होगी और कुल ऊर्जा गतिज ऊर्जा के बराबर होगी।
- किसी भी समय अंतराल पर कुल ऊर्जा नियत होगी
- अतः सरल आवर्त गति ऊर्जा के संरक्षण पर आधारित है।
आशा है यह उत्तर आपकी सहायता करेगा।
और जानिये:
प्र. यह दर्शाइए कि रैखिक सरल आवर्त गति करते किसी कण के लिए दोलन की किसी अवधि की औसत गतिज ऊर्जा उसी अवधि की औसत स्थितिज ऊर्जा के समान होती है ।
यहाँ जानिये: https://brainly.in/question/15944495
Similar questions