सरल और मधुर होता है।
साक्षी है इतिहास हमों पहले जागे हैं,,
जाग्रत सब हो रहे हमारे ही आगे हैं।
शत्रु हमारे कहाँ नहीं भय से भागे हैं?
कायरता से प्राण कहाँ हमने त्यागे हैं?!
हैं हमी प्रकंपित कर चुके, सुरपति तक का भी हृदया
फिर एक बार हे विश्व! तुम, गाओ भारत की विजया
कहाँ प्रकाशित नहीं रहा है तेज हमारा,
दलित कर चुके शत्रु सदा हम पैरों द्वारा
बतलाओ तुम कौन नहीं जो हमसे हारा,
पर शरणागत हुआ कहाँ, कब हमें न प्यारा।
बस युद्ध मात्र को छोड़कर, कहाँ नहीं हैं हम सदया
फिर एक बार हे विश्व! तुम, गाओ भारत की विजया
'साक्षी' शब्द से क्या आशय है?
4 गवाही
(ब) गवाह
(स) एक नाम
(द) प्रमाण
उपरोक्त काव्यांश के अनुसार कौन-सा विशेषण भारतीयों का नहीं है?
(अ) दयालु
(ब) दलित
तेज
'युद्ध-मात्र को छोड़कर कहाँ नहीं है हम सदय' से क्या तात्पर्य है?
(अ) हम युद्ध छोड़कर चले जाते
(ब) हम युद्ध से दूर रहते
(सम हम सर्वत्र दयालु रहते
द हम युद्ध में निर्दयी होते
'हमी पहले जागे है' से क्या भाव स्पष्ट होता है?
(अ) पड़ोसी देश से पहले जागे हैं।
सबसे पहले ज्ञान प्राप्त किया है।
(स) रोज सुबह सबसे जल्दी उठते हैं।
पहले हम जागे है, तुम नहीं।
'कौन नहीं, जो हमसे हारा' का क्या आशय है?
(की हमसे कोई नहीं हारा है।
(ब) हमको सबने परास्त किया है।
में) हमने सबको परास्त किया है।
(द) हम सबसे नहीं हारे है।
(स) बीर
चंगुल में रहकर
टकरा
474
Answers
Answered by
0
Answer:
bdhxhxjdjd the pictures and willing to help with the water become Peninsula t is a great weekend too late joining the water treatment system and willing I have a good time bhi over the water become too much of working with you now because this is the you tube channel ID as well so far I don't think I can get a pagal you are a pagal the water r welcome the opportunity you have
Similar questions
English,
4 months ago
India Languages,
4 months ago
English,
4 months ago
English,
9 months ago
Math,
1 year ago