Art, asked by kaundalsapna6, 8 months ago

सरल रेखा किसे कहते हैं​

Answers

Answered by shi1853
0

Explanation:

saral rekha do binduo ko milane wali ek sidhi rekha ko kahte hai.

Answered by bhatiamona
0

सरल रेखा किसे कहते हैं​?

सरल रेखा से आशय उस रेखा से होता है, जो एक बिंदु से दूसरे बिंदु तक बिना किसी परिवर्तन के जाती है।

सरल अर्थ में कहें तो किसी समतल पृष्ठ पर दो बिंदुओं के बीच में एक ही दिशा में जो रेखा होती है, वह सरल रेखा कहलाती है। सरल रेखा केवल लंबी होती है। इसकी कोई चौड़ाई अथवा मोटाई नहीं होती। सरल रेखा एक से अधिक कई बिंदुओं से मिलकर बनी हो सकती है, लेकिन रेखा को प्रदर्शित करने के लिए कम से कम 2 बिंदुओं की आवश्यकता होती है। एक आरंभिक बिंदु और दूसरा अंतिम बिंदु।

इसके अतिरिक्त भी सरल रेखा की बिंदुओं से होकर गुजर सकती है।

#SPJ3

Similar questions