Hindi, asked by abdulkuddoosyahya, 9 months ago

सरल वाक्य का चयन कीजिए
A) वह धीरे-धीरे लिखता है
B) सुबह हुई और वह आ गया
C) जो बड़े हैं उन्हें सम्मान दो
D) उसने कहा कि कार्यालय बंद हो गया

Answers

Answered by TeraDivyansh
2

Answer:

ANSWER ====OPTION 'A'

Explanation:

I HOPE IT'S HELPS YOU.

Answered by tushargupta0691
0

Answer:

वह धीरे-धीरे लिखता है

Explanation:

  • पदों सार्थक शब्दों का व्यवस्थित समूह, जिससे वक्ता के कथन का अभीष्ट आशय अर्थ पूर्ण रूप से स्पष्ट होता है, वाक्य कहलाता है। हम यह भी कह सकते हैं: शब्दों के सार्थक मेल से बनने वाली इकाई वाक्य कहलाती है।
  • ऐसा वाक्य जिसमें एक ही क्रिया एवं एक ही कर्ता हो और उन वाक्यों का एक ही उद्देश्य हो, ऐसे वाक्य को सरल वाक्य कहा जाता है। दूसरी भाषा में सरल वाक्य को साधारण वाक्य के नाम से भी जाना जाता है, वाक्य में एक उद्देश्य होता हैI
  • सरल वाक्य के उदाहरण- राम किताब पढ़ता है। बालक सोता रहता है। मेरी माता खाना बना रही है।

अत: सही उत्तर "वह धीरे-धीरे लिखता है" हैI

#SPJ3

Similar questions