Hindi, asked by sushantkumarit41, 6 months ago

सरलता मानव का स्वाभाविक गुण है | आडंबर जीवन को जटिल बनाता है | सरल , सहज और सादा जीवन हमें प्रकृति से जोड़ता है | संसार में किसी भी देश में महान व्यक्तियों का अभाव नहीं रहा है | ऐसे व्यक्ति संसार में बहुत कम हैं जो जन्म से ही प्रसिद्ध हुए हों । अधिकांश लोगों को यह ख्याति उनके चरित्रबल और अथक परिश्रम से ही प्राप्त होती है | मनुष्य में विनय , उदारता, सहिष्णुता आदि चारित्रिक गुणों का होना आवश्यक है | इन गुणों का प्रभाव जीवन पर पड़ता है | सादा और सादगीपूर्ण जीवन ही मन और तन को स्वस्थ रखता है | जीवन में सादगी लाने के लिए दो बातें विशेष रूप से करणीय है – पहला , कठिन परिस्थितियों में धैर्य न छोड़ना, दूसरा अपनी आवश्यकताओं को न्यूनतम बनाना | हमारी वास्तविक आवश्यकताएँ बहुत कम होती हैं, किन्तु अपनी आवश्यकताओं को हम स्वयं बढ़ाते हैं जो बाद में हमारे जीवन को विषम बना देती हैं | अतः सादा जीवन व्यतीत करना चाहिए और अपने विचारों को उच्च बनाए रखना चाहिए |
गद्यांश का उचित शीर्षक दीजिए ।
वीरता
प्रकृति और जीवन
सादा जीवन और उच्च विचार​

Answers

Answered by birju35
0

Answer:

plz check your questions and edit correctly then ask thankyou.

Similar questions