Political Science, asked by jpooniya91, 11 months ago

सरपंच के काम की विस्तार से जानकारी ​

Answers

Answered by alikhan22
3

ग्राम प्रधान के अंतर्गत सम्पूर्ण ग्राम पंचायत में राज्य सरकार द्वारा निर्धारित सभी कार्य आते हैं. जिनमें पशुपालन, दुग्ध उद्योग, मुर्गी पालन, मछली पालन, कुटीर उद्योग, ग्राम स्वच्छता, पेयजल व्यवस्था, सड़क व भवन निर्माण और विद्युतीकरण सम्बंधित कार्य जैसे और भी कार्य शामिल हैं. इसके अलावा सरकार द्वारा ग्रामीणों के लिए शुरू की जाने वाली सभी योजनाओं की जानकारी देना और उनका क्रियान्वयन करना भी शामिल हैं.

Explanation:

hope it's help

Answered by shabaz1031
4

\huge\tt{Required\:Answer:}

✍️ सरपंच या प्रधान एक निर्णय-निर्माता होता है, जिसे स्थानीय स्व-शासन की ग्राम-स्तरीय संवैधानिक संस्था द्वारा ग्राम सभा कहा जाता है।

✍️ सरपंच एक निर्णय-निर्माता होता है, जिसे भारत में ग्राम सभा ग्राम सरकार नामक स्थानीय स्व-शासन की ग्राम-स्तरीय संवैधानिक संस्था द्वारा चुना जाता है ग्राम पंचायत।

✍️ सरपंच सरकारी अधिकारियों और गाँव समुदाय के बीच संपर्क का केंद्र बिंदु होता है और पाँच साल तक सत्ता बनाए रखता है

Similar questions