Hindi, asked by sushmadevi8112007, 3 months ago

सरसँगक अहमद खॉ तथा उनके किए कार्यो भका उल्लेख कीजिए
I make you brain list please answer this question ​

Answers

Answered by ironmanpro119
3

Explanation:

कला साहित्य एवं संस्कृति

सर सैय्यद अहमद खान का जीवन और उनके शिक्षा में काम .

सैयद अहमद ख़ाँ (अंग्रेज़ी: Syed Ahmad Khan, जन्म: 17 अक्टूबर, 1817; मृत्यु: 27 मार्च, 1898) मुस्लिमशिक्षक, विधिवेत्ता और लेखक, ऐंग्लो-मोहमडन ओरिएंटल कॉलेज अलीगढ़, उत्तर प्रदेश, के संस्थापक थे। सर सैयद अहमद ख़ाँ ऐसे महान् मुस्लिम समाज सुधारक और भविष्यदृष्टा थे, जिन्होंने शिक्षा के लिए जीवन भर प्रयास किया। सर सैयद अहमद ख़ाँ ने लोगों को पारंपरिक शिक्षा के स्थान पर आधुनिक ज्ञान हासिल करने के लिए प्रेरित किया, क्योंकि वह जानते थे कि आधुनिक शिक्षा के बिना प्रगति संभव नहीं है।[1] सर सैयद अहमद ख़ाँ मुसलमानों और हिन्दुओं के विरोधात्मक स्वर को चुप-चाप सहन करते रहे। इसी सहनशीलता का परिणाम है कि आज सर सैयद अहमद ख़ाँ को एक युग पुरुष के रूप में याद किया जाता है और हिन्दू तथा मुसलमान दोनों ही उनका आदर करते हैं। सर सैयद अहमद ख़ाँ ने सदा ही यह बात अपने भाषणों में कही थी कि, ‘हिन्दू और मुसलमान भारत की दो आँखें हैं’।


sushmadevi8112007: thanks for answer
Answered by Anonymous
21

Answer:

सर सैयद अहमद ख़ान हिन्दुस्तानी शिक्षक और नेता थे जिन्होंने भारत के मुसलमानों के लिए आधुनिक शिक्षा की शुरुआत की। इन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालयकी स्थापना की । उनके प्रयासों से अलीगढ़ क्रांति की शुरुआत हुई, जिसमें शामिल बुद्धिजीवियों और नेताओं ने भारतीय मुसलमानों को शिक्षित करने का काम किया।

जन्म की तारीख और समय: 17 अक्तूबर 1817, दिल्ली

मृत्यु की जगह और तारीख: 27 मार्च 1898, अलीगढ

अन्य नाम: सैयद अहमद ख़ान

धार्मिक मान्यता: इस्लाम

शिक्षा: ईस्ट इंडिया कंपनी कॉलेज


sushmadevi8112007: thanks for answer
Anonymous: Hope u like the answer, Most Welcome
Similar questions