Hindi, asked by ishukadian595, 9 months ago

saरस के सूर्य की क्या विशेषता है​

Answers

Answered by Anonymous
2

Answer:

* सूर्य 'रवि' के रूप में 'रविवार' या 'इतवार' के स्वामी हैं।

* वेदों में सूर्य को जगत की आत्मा कहा गया है।

* सूर्य से ही इस पृथ्वी पर जीवन है।

* ज्योतिष शास्त्र में नव ग्रहों में सूर्य को राजा का पद प्राप्त है।

* सूर्य देव की प्रसन्नता के लिए इन्हें नित्य अर्घ्य देना चाहिए।

* मंत्र 'ॐ घृणि सूर्याय नम:' है।

* प्रतिदिन एक निश्चित संख्या में सूर्य मंत्र का जप करना चाहिए।

* सृष्टि में सबसे पहले सूर्यस्वरूप प्रकट हुआ इसलिए इनका नाम आदित्य पड़ा। सूर्य का एक अन्य नाम सविता भी है।

Explanation:

Similar questions