Hindi, asked by singhanurag671, 11 months ago

सरसों कैसा शब्द है
1.पुल्लिंग
२.स्त्रीलिंग

Answers

Answered by bhatiamona
2

सरसों स्त्रीलिंग शब्द है|

फागुन चढ़ते ही सरसों कटने लगती है।

नोट : लेकिन सरसों का साग. सरसों का तेल पुल्लिंग होता है|

स्त्रीलिंग - जो संज्ञा शब्द स्त्री वर्ग के वाचक होते हैं, उन्हें स्त्रीलिंग कहते हैं। जैसे, लड़की, औरत, घोड़ी, रानी आदि।

उदाहरण

1.गोपी= गोप

2.भवदीय = भवदायी

3.डिब्बा = डिब्बा  

4.आयुष्मान = आयुष्मती

5.यशस्वी = यशस्वी

6.कुम्हारिन = कुम्हार    

7.विदुषी = विद्वान

8.धाता = धात्री

Read more

https://brainly.in/question/278517

Bhagwan ka striling kya hoga

Answered by Anonymous
0

Answer:

Explanation:

सरसो  महिला स्त्रीलिंग   लिंग है।

सरसो के बीज बहुत उपयोगी होते हैं।

खाद्य सरस अन्य प्रयोजनों के लिए भी हम सरसो के तेल का उपयोग करते हैं

एक धान्य या पौधा जिसके गोल गोल छोटे बीजों से तेल निकलता है । एक तेलहन । विशेष भारत के प्रायः सभी प्रांतों में इसकी खेती की जाती है । इसका डंठल दो तीन हाथ ऊँचा होता है । पत्ते हरे और कटे किनारेवाले होते हैं । ये चिकने होते और डंठी से सटे रहते हैं । फलियाँ दो तीन अंगुल लंबी और गोल होती हैं जिनमें महीन बीज के दाने भरे होते हैं । कार्तिक में गेहूँ के साथ तथा अलग भी इसे बोते हैं । माघ तक यह तैयार हो जाता है । सरसों दो प्रकार की होती है - लाल और पीली या सफेद । इसे लोग मसाले के काम में भी लाते हैं । इसका तेल, जो कडुवा तेल कहलाता है, नित्य के व्यवहार में आता है । इसके पत्तों का साग बनता है

Read more: https://www.bsarkari.com/sarson-meaning-english-13613#ixzz6jJrBb4S6

https://brainly.in/question/278517

Similar questions