Science, asked by singhsarvjeet993475, 2 months ago

सरसों के तेल और जल के मिश्रण को आप कैसे पृथक करेंगे​

Answers

Answered by mad210216
0

मिश्रण को पृथक्कारी कीप से पृथक करेंगे।

Explanation:

  • सरसो के तेल और पानी के मिश्रण को पृथक्कारी कीप की मदत से अलग किया जा सकता है।
  • तेल और पानी के घनत्व के बीच अंतर होता है।
  • सरसो का तेल पानी से हल्का होने की वजह से वह पानी के ऊपर अलग परत बनाएगा और पानी की परत नीचे रहेगी।
  • फिर हम स्टॉप कॉर्क को खोलेंगे, तब पानी की निचली परत पहले बाहर निकलेगी, जिसे हम एक पात्र में इकट्ठा करेंगे।
  • सरसो का तेल पृथक्कारी कीप में रह जाएगा।
  • इस प्रकार, सरसों के तेल और जल के मिश्रण को हम पृथक कर पाएँगे।
Similar questions