Hindi, asked by vnakerkar3616, 8 months ago

‘सरस्वती¹ पत्रिका किस युग में प्रकाशित हुई ?

Answers

Answered by shubham2931
1

okkk

✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓✓

Attachments:
Answered by roshinik1219
1

सरस्वती पत्रिका

Step-by-step explanation:

सरस्वती पत्रिका:

  • यह हिन्दी साहित्य की प्रसिद्ध पत्रिका थी।
  • 1900 ई.  में जनवरी माह में इस पत्रिका का प्रकाशन इलाहाबाद से प्रारम्भ हुआ था।
  • यह क्राउन आकार की 32 पृष्ठ की पत्रिका थी |
  • पत्रिका का मूल्य 4 आना मात्र था।
  • 1905 ई. में 'काशी नागरी प्रचारिणी सभा' का नाम 1905 ई. में मुखपृष्ठ से हट गया था ।
  • 1970 में इसका प्रकाशन बन्द हो गया।
  • 1903 ई० में महावीर प्रसाद द्विवेदी इसके संपादक हुए और 1920 ई० तक रहे।
  • इसका प्रकाशन पहले झाँसी और फिर कानपुर से होने लगा था।

सरस्वती पत्रिका के सम्पादक निम्नलिखित प्रसिद्ध साहित्यकार रहे हैं-  

  1. जगन्नाथदास रत्नाकर
  2. श्यामसुन्दर दास
  3. राधाकृष्णदास
  4. कार्तिक प्रसाद
  5. किशोरी लाल
  6. महावीर प्रसाद द्विवेदी
  7. पदुमलाल पुन्नालाल बख्शी
  8. देवीदत्त शुक्ल ठाकुर
  9. श्रीनाथ सिंह
  10. देवीलाल चतुर्वेदी
  11. श्रीनारायण चतुर्वेदी
Similar questions