Hindi, asked by sharmaharit13, 7 months ago

सरस्वती जी अपने गले मे किस की माला धारण करती है|

Answers

Answered by bhatiamona
1

सरस्वती अपने गले में स्फटिक की माला धारण करके रखती हैं

देवी सरस्वती ज्ञान की देवी हैं, वह अपने गले में स्फटिक की माला धारण करके रखती हैं। स्फटिक एकाग्रता और ध्यान का प्रतीक है। इसीलिए देवी सरस्वती अपने गले में स्फटिक की माला धारण करती हैं, जिससे वह विद्यार्थियों को एकाग्रता और ध्यान की प्रेरणा दे सकें।

देवी सरस्वती ज्ञान की देवी हैं। उनके हाथ में वीणा होती है, जो कला के प्रति जागरूक करने का प्रतीक है। वे सफेद वस्त्र धारण करती हैं। श्वेत वस्त्र शांति एवं सादगी के प्रतीक हैं। विद्या अध्ययन करने वाले लोगों को शांति एवं सादगी से ही रहना चाहिए।

Similar questions