सरस्वती पूजा का निबंध
Answers
Answer:
Answer:सरस्वती पूजा पर निबंध
मां सरस्वती को विद्या की देवी माना जाता है। इसको हंसवासिनी के नाम से भी जाना जाता है। वसंत पंचमी के दिन हर साल स्कूलों और कॉलेजों में मां सरस्वती कीपूजा की जाती है। इस दिन पीले कपड़े पहने जाते हैं और माता की प्रतिमा की पूजा की जाती है।
Explanation:
hope its helpful
उत्तर⤵
सरस्वती पूजा बच्चों के लिए मनाया जाता है क्योंकि सरस्वती माता को विद्या कीजिए भी बोला जाता हैI सरस्वती माता को हंसवासीनी भी बोला जाता है आदि बहुत से नाम है सरस्वती माता के और सरस्वती माता को विद्या की देवी कहा जाता है इसलिए हर साल बसंत पंचमी बसंत पंचमी मतलब सरस्वती पूजा के दिन में स्कूल कॉलेज आदि बहुत से ज्यादा सरस्वती जी की पूजा होती है और और बच्चे बहुत ही भक्ति श्रद्धा से पूजा करते हैं माता पर साड़ी विद्या की सामग्री चढ़ाते हैं और आदि बहुत कुछ तरह आते हैं और बड़े प्रेम भक्ति श्रद्धा से मां की पूजा करते हैं और मां से क्षमा मांगते हैं जो भी उनसे भूल हुई है और विद्या मांगते हैं जीवन में आगे बढ़ने के लिए अपने माता पिता का सपना पूरा करने के लिए क्योंकि हर माता-पिता को यह सपना होता है कि उनके बच्चे कुछ अच्छा काम करें कुछ बड़ा काम करें बड़े होकर पढ़ लिखकर और इसीलिए सारे बच्चे से विद्या मानते हैं कि मैं अपने माता-पिता का सफर पूरा कर सकूं और माता प्रसन्न हो कि उनको आशीर्वाद देती है आदिI