Hindi, asked by brevinsahoo, 11 months ago

Saraswati puja essay in hindi 350 words

Answers

Answered by Anonymous
7
ĀNSWĒR ✍☺

सरस्वती पूजा' हिन्दुओं का प्रसिद्द त्यौहार है। यह पूजा प्रतिवर्ष बसंत पंचमी के दिन मनायी जाती है।सरस्वती पूजा के आयोजन के ख्याल से ही छात्र-छात्राओं में जोश उतपन हो जाता है। प्रत्येक शिक्षण-संस्थानों में विद्यार्थियों द्वारा पूरी तन्मयता के साथ सरस्वती पूजा का आयोजन किया जाता है। बड़े-बूढ़े भी बच्चों को पूरा सहयोग देते हैं। बच्चों द्वारा अतिरिक्त समय में सांस्कृतिक व मनोरंजक कार्यों का भी आयोजन किया जाता है। हिन्दू कैलेंडर के अनुसार यह त्योहार हर साल माघ महीने के 5 वें दिन मनाया जाता है। माता के अनेक नाम हैं जैसे ईश्वरी , भारती , गिरा , महाशेवता , बीनापाणी आदि।हिन्दू कैलेंडर के अनुसार यह त्योहार हर साल माघ महीने के 5 वें दिन मनाया जाता है। माता के अनेक नाम हैं जैसे ईश्वरी , भारती , गिरा , महाशेवता , बीनापाणी आदि।इस पूजन के दौरान ओंम ऐ सरस्वतैय नम : इस मंत्र का जप किया जाता है।इस दिन चारों ओर खूशी का संचार होता है।



THANKS ❤^_^


#RÔYÂL CHÔRÎ ♥
Answered by Anonymous
3

Hey mate.....

here's the answer...

सरस्वती पूजा में माँ सरस्वती की प्रतिमा स्थापित की जाती है। इस दिन विद्या की देवी सरस्वती माँ की पूजा की जाती है तथा पीले वस्त्र धारण करने का रिवाज़ है। इस दिन बच्चों को हिन्दू रीति के अनुसार उनका पहला शब्द लिखना सिखाया जाता है। हर कोई बहुत मज़े और उत्साह के साथ इस त्यौहार का आनंद लेता है।

Hope this helps❤️

Similar questions