Hindi, asked by kAnanda314, 1 year ago

सरयू paar की यात्रा के लेखक hai

Answers

Answered by Anonymous
37

सरयू पार की यात्रा

लेखक → भारतेन्दु हरिश्चंद्र ।

→ यह एक यात्रा वृत्तांत है जो कि हिंदी भाषा का पहला यात्रा वृत्तांत है ।

✧ किसी यात्रा का वर्णन जब कोई लेखक करता है वहीं यात्रा वृत्तांत कहलाती हैं।

→ इस वृत्तांत की रचना 1831 ई में हुई थी।

✧मेहदावल की यात्रा , हरिद्वार की यात्रा , लखनऊ की यात्रा आदि भारतेन्दु जी की अन्य यात्रा वृतांत है।

__________________________❤

Answered by shishir303
6

सरुयू पार की यात्रा” के लेखक का नाम है...

भारतेन्दु हरिश्चंद्र

Explanation:

“सरयू पार की यात्रा” के लेखक का नाम भारतेंदु हरिश्चंद्र है। “सरयू पार की यात्रा” एक यात्रा वृतांत है। इसका रचनाकाल 1871 ईस्वी के आसपास माना जाता है। भारतेंदु हरिश्चंद्र हिंदी साहित्य के उन साहित्यकारों में से एक रहे हैं। जिनके द्वारा हिंदी साहित्य की यात्रा का आरंभ हुआ। भारतेंदु हरिश्चंद्र ने ही हिंदी साहित्य में यात्रा वृतांत लिखने की शुरुआत की। उन्होंने सरयू पार की यात्रा, मेहदावल की यात्रा, लखनऊ की यात्रा, हरिद्वार की यात्रा ऐसे कई यात्रा वृतांत 1871 ईस्वी से 1879 ईस्वी के बीच लिखे। किसी साहित्य में यात्रा वृतांत वो रचना होती है, जो जिसमें किसी स्थान की यात्रा करने पर वहां प्राप्त हुए अनुभवों को शब्दों के माध्यम से कागज पर उकेरा जाता है और रोचक शैली में उन अनुभवों का वर्णन किया जाता है।

Similar questions