English, asked by surajjogi1989, 2 months ago

sarbanaam kya hai wo kitne prakaar ke hota hai?​

Answers

Answered by 123chanddeepak
1

Answer:

सर्वनाम कितने प्रकार के होते हैं सर्वनाम मुख्य रूप से 6 प्रकार के होते हैं पुरुषवाचक सर्वनाम, निश्चयवाचक सर्वनाम, अनिश्चयवाचक सर्वनाम, प्रश्नवाचक सर्वनाम, संबंधवाचक सर्वनाम और निजवाचक सर्वनाम यह सभी छह प्रकार सर्वनाम के होते हैं.

Answered by universalgirl3
14

◉▶Answer◀◉

सर्वनाम किसे कहते हैं इसकी परिभाषा

सर्वनाम की परिभाषा जानने से पहले हम इसके नाम को ही अच्छी तरह से पढ़ लेते हैं. ताकि हमें जल्दी समझ में आए और आसान तरीके से हम इसकी परिभाषा को समझ सके सर्वनाम शब्द में दो शब्द हैं. यह दो शब्दों से मिलकर बना है. सर्व और नाम और इन दोनों का अलग-अलग अर्थ होता है. जैसे :-

सर्व का अर्थ होता है - सभी

नाम का अर्थ होता है – नाम वाले शब्द

सर्वनाम की परिभाषा – हमने आपको ऊपर दोनों के अलग-अलग अर्थ बताए हैं. अब हम आपको सर्वनाम की परिभाषा बताते हैं. तो इन दोनों के मेल से ही सर्वनाम की परिभाषा बनती है. यानी ऐसा शब्द जो सभी नाम की जगह पर आए या सभी नाम वाली शब्दों के बदले प्रयोग हो उसको सर्वनाम कहते हैं. शायद अब आपको अच्छे से समझ में आ गया होगा और इसकी बहुत ही आसान और सिंपल परिभाषा है.जो शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किए जाते हैं उन्हें सर्वनाम कहते हैं यह इसकी एक बहुत ही छोटी परिभाषा है.नीचे हम आपको इसका एक उदाहरण बता रहे हैं ताकि आपको अच्छे से समझ में आए.

सर्वनाम मुख्य रूप से 6 प्रकार के होते हैं पुरुषवाचक सर्वनाम, निश्चयवाचक

सर्वनाम, अनिश्चयवाचक सर्वनाम,

प्रश्नवाचक सर्वनाम, संबंधवाचक सर्वनाम और निजवाचक सर्वनाम यह सभी छह प्रकार सर्वनाम के होते हैं.

1. पुरुषवाचक सर्वनाम

पुरुष वाचक शब्द वह शब्द होते हैं. जो बात करने वाला अपने खुद के लिए प्रयोग करता है. या बात सुनने वाले के लिए प्रयोग किया जाता है. या किसी के बारे में बात की जाती है. उसके बारे में जो शब्द प्रयोग किए जाते .हैं वह शब्द पुरुष वाचक सर्वनाम कहलाते हैं.

2. निश्चयवाचक सर्वनाम

जब किसी संज्ञा के स्थान पर ऐसे शब्द का प्रयोग किया जाता है जिससे किसी वस्तु व्यक्ति या स्थान की निश्चितता का बोध हो उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं.

3.अनिश्चयवाचक सर्वनाम

जैसे आप इसके नाम से ही अंदाजा लगा सकते हैं. अनिश्चयवाचक सर्वनाम यानी निश्चयवाचक सर्वनाम का उल्टा क्योंकि निश्चयवाचक सर्वनाम में किसी व्यक्ति वस्तु स्थान आदि की निश्चितता का बोध होता है. लेकिन अनिश्चयवाचक सर्वनाम में किसी भी तरह की निश्चितता नहीं पाई जाती है. सिर्फ एक अंदाजा लगाया जाता है. और उसकी पूरी निश्चितता नहीं की जा सकती यानी जिन शब्दों का प्रयोग किसी व्यक्ति वस्तु आदि स्थान की अनिश्चितता दर्शाने के लिए किया जाता है उन शब्दों को अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं.

4. प्रश्नवाचक सर्वनाम

ऐसे शब्द जिनका प्रयोग हम संज्ञा के स्थान पर करके किसी दूसरे आदमी से या किसी दूसरी चीज के बारे में प्रश्न पूछने के लिए करते हैं. उन शब्दों को प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं.

5.संबंधवाचक सर्वनाम

ऐसे शब्द जिनका प्रयोग किसी वस्तु या व्यक्ति के साथ संबंध को दर्शाने या बताने के लिए संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किया जाता है. शब्दों को संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं.

6.निजवाचक सर्वनाम

जिन वाक्यों में वक्ता अपने खुद के लिए शब्दों का प्रयोग करता है. यानी वक्ता किसी भी चीज को अपने आप के साथ दर्शाने के लिए या अपनी बताने के लिए जिन शब्दों का प्रयोग करता है उनको निजवाचक सर्वनाम कहते हैं.

☘HOPE IT HELPS U☗

☘HAVE A GREAT DAY AHEAD☗

ノ(・ω・)ノ

Similar questions