Sardi ki chhutiyon ke Panch Dinon Ki dincharya diary lekhan
Answers
डायरी सही अर्थ में एक 'सच्चे मित्र' की तरह होती है, जिस में हम सब लिख सकते हैं। इसमें प्रतिदिन की विशेष घटनाओं को लिखकर हम उन्हें यादगार बना लेते हैं।
डायरी हम प्रतिदिन लिखते है | डायरी में हम हर दिन की विशेष घटनाएँ-प्रिय अथवा अप्रिय, जिन्होंने भी मन पर प्रभाव छोड़ा हो, डायरी में लिखी जाती हैं।
सर्दियों की छुट्टियां बहुत अच्छी रही मैं इस छुट्टियों में शिमला गई थी| मैंने बहुत मजे किए |
पहला दिन: वह शिमला का पहला दिन नए साल का पहला दिन मैंने अपने दोस्तों के साथ मनाया | हम सब घूमने गए और बहुत मजे किए थे |पूरा दिन घूमते रहे और खाते रहे |
दूसरा दिन : दूसरे दिन बहुत बारिश थी , मैंने पूरा दिन घर में बीताया और मजे किए | ठंड में मौसम बहुत अच्छा था |
तीसरे दिन : रवि वार के दिन हम फ़िल्म देखने गये मुझे उस दिन बहुत मज़ा आया | मैंने बहुत समय के बाद फ़िल्म देखी |
चौथा दिन : इस दिन मैं अपने चाचा जी के घर गई थी , मुझे याद है मैं बहुत समय बाद मिली मुझे बहुत मज़ा आया | सब से बाते की और मजे किए |
पाँचवाँ दिन : यह दिन सबसे खास और यादगार था | पिछली रात से बर्फ़ पढ़ रही थी . और जैसे हम सुबह देखा पूरा शिमला सफेद ही सफेद और बहुत सुंदर लग रहा था | हमें बहुत मस्ती की और खेले | बहुत सारी फोटो भी खिंची | मेरी सर्दियों के सबसे खास छुट्टियां |
#answerwithquality & #BAL