Hindi, asked by shahrukhmicroma6671, 1 year ago

Sardi ki chutti par nibandh in Hindi

Answers

Answered by Geekydude121
435
निबंध--

सर्दी एक ऐसा मौसम जिसके विषय पर हर एक लोगों का अलग वक्तव्य होता है। कोई सर्दी के मौसम को बहुत पसंद करता है, कोई कम करता है पसंद तो कोई बिल्कुल भी पसंद नहीं करता है। सर्दी हर साल अक्टूबर माह से मार्च तक रहता है। कहीं ठंड में बर्फ पड़ती है तो कहीं धूप ही नहीं निकलते।

सर्दी के दिनों में एक बात बहुत अच्छी लगती है वह है गर्मा गर्म खाना। फिर लकड़ी जलाकर आग का ताप लेना। मूंगफली खाना। ऊपर से अगर सर्दी की छुट्टियां पड़ जाएंं तो देर तक सोना।

सर्दी में जो मजा है वह किसी और मौसम में कहा है। सर्दी में बर्फ का मजा है, ठंड एवं गर्म का मजा है। सारे मौसम एक ही मौसम में मिल जाते है वह है सर्दी।
Answered by durgamahto876
4

Explanation:

कोरोना का हाल में आप अपनी सर्दियों की छुट्टी किस तरह बनाना चाहते हैं

Similar questions