Sardi ki ek shaam par anuched likhiye in Hindi
Answers
सर्दी की एक शाम |
Explanation:
सर्दी की एक शाम मेँ और मेरा एक दोस्त बाहर घूमने गए थे | बाहर घूमते-घूमते हमनें देखा की एक जगह लोगों की एक बड़ी भीड़ बनी हुई हैं | पास जा कर पता चला की, वहाँ पर कुछ बच्चे कर्तब दिखा रहें हैं | हमनें भी बच्चो की उन कर्तबों को गौर से देखा | एक छोटी सि बच्ची रस्सी पर चल रही थी, दूसरा एक छोटा सा बच्चा जमीन पर गुलाटीयां मार रहा था | पास में लगभग एक 14 साल का लड़का बाजा बजा रहा था |
मेँ और मेरे मित्र ने उनका यह कर्तब लगभग एक घंटे तक देखा, बाद में हम दोनों ने कुछ पैसे उन बच्चों को दे कर सर्दी की उस शाम में गारम-गरम चाए पीने चल दिये |चाए पीते-पीते उन कर्तब करने वाले बच्चों को लेकर मेरा मन काफी ज्यादा दुखी हो गया, क्यूंकी न तो उनके पास रहने के लिए कोई अच्छी जगह थी और न ही पहनने के लिए साफ कपड़ा फिर भी वह लोग कितना खुश दिख रहें थे !
इसी विषय पर उस दिन मेँ और मेरे दोस्त ने काफी चर्चा की और एक लंबी संवाद के बाद हम दोनों सर्दी की उस शाम में घटे उस करुणामय घटना को वहीं विराम देकर घर चले आए | परंतु यहाँ बात घटना को विराम देने की नहीं , परंतु इसे शुरू करने की हैं | क्योंकि हमारे देश में ऐसे कई बच्चे हैं जो की बहुत ही खराब अवस्था में जी रहें हैं |