Sardi se bachav ki salah dete hue dada ji ko patra likhe
letter
Answers
Answer:
२३१ चन्दन स्ट्रीट
पुणे
दिनाँक_______
प्रिय दादा जी,
सादर प्रणाम!
कल आपके द्वारा भेजा गया उपहार मिला। उसे देखकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आपने मेरे लिए घड़ी भेजी थी, वह बहुत ही प्यारी लगी। परन्तु यह जानकर बहुत दुख हुआ कि आपकी तबीयत खराब है और आप इसके बाद भी मेरे लिए बाज़ार गए।
अब आपकी तबीयत कैसी है? क्या आप डॉक्टर को दिखाने गए थे? डॉक्टर ने आपसे क्या कहा है? दादाजी आप इस तरह से अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ न करें। हमें आपकी बहुत ज़रूरत है। अपना ध्यान रखें और अपने स्वास्थ्य के विषय में मुझे सारी जानकारी अवश्य लिखकर भेजिएगा। मुझे आपके पत्र का इंतज़ार रहेगा।
अब पत्र समाप्त करता हूँ। घर में माँ-बापूजी तथा दादीजी को मेरा प्रणाम कहिएगा।
आपका पोता
चाँद
Explanation:
२३१ चन्दन स्ट्रीट
पुणे
दिनाँक_______
प्रिय दादा जी,
सादर प्रणाम!
कल आपके द्वारा भेजा गया उपहार मिला। उसे देखकर खुशी का ठिकाना नहीं रहा। आपने मेरे लिए घड़ी भेजी थी, वह बहुत ही प्यारी लगी। परन्तु यह जानकर बहुत दुख हुआ कि आपकी तबीयत खराब है और आप इसके बाद भी मेरे लिए बाज़ार गए।
अब आपकी तबीयत कैसी है? क्या आप डॉक्टर को दिखाने गए थे? डॉक्टर ने आपसे क्या कहा है? दादाजी आप इस तरह से अपनी सेहत के साथ खिलवाड़ न करें। हमें आपकी बहुत ज़रूरत है। अपना ध्यान रखें और अपने स्वास्थ्य के विषय में मुझे सारी जानकारी अवश्य लिखकर भेजिएगा। मुझे आपके पत्र का इंतज़ार रहेगा।
अब पत्र समाप्त करता हूँ। घर में माँ-बापूजी तथा दादीजी को मेरा प्रणाम कहिएगा।
आपका पोता
चाँद