Hindi, asked by abhinavraiin, 9 months ago

sare 11ras ke examples vo bhi simple word m

dont copy past
dint copy from internet​

Answers

Answered by junaidkhan61
1

Explanation:

श्रृंगार रस--

बतरस लालच लाल की, मुरली धरी लुकाय।

सौंह करै भौंहनि हँसै, दैन कहै नहि जाय।

हास्य रस--

बुरे समय को देख कर गंजे तू क्यों रोय।

किसी भी हालत में तेरा बाल न बाँका होय।

रौद्र रस--

श्रीकृष्ण के सुन वचन अर्जुन क्षोभ से जलने लगे।

सब शील अपना भूल कर करतल युगल मलने लगे॥

संसार देखे अब हमारे शत्रु रण में मृत पड़े।

करते हुए यह घोषणा वे हो गए उठ कर खड़े॥

करुण रस--

रही खरकती हाय शूल-सी, पीड़ा उर में दशरथ के।

ग्लानि, त्रास, वेदना - विमण्डित, शाप कथा वे कह न सके।।

वीर रस--

बुंदेले हर बोलो के मुख हमने सुनी कहानी थी।

खूब लड़ी मर्दानी वो तो झाँसी वाली रानी थी।।

अद्भुत रस--

देख यशोदा शिशु के मुख में, सकल विश्व की माया।

क्षणभर को वह बनी अचेतन, हिल न सकी कोमल काया॥

वीभत्स रस--

आँखे निकाल उड़ जाते, क्षण भर उड़ कर आ जाते

शव जीभ खींचकर कौवे, चुभला-चभला कर खाते

भोजन में श्वान लगे मुरदे थे भू पर लेटे

खा माँस चाट लेते थे, चटनी सैम बहते बहते बेटे

भयानक रस--

अखिल यौवन के रंग उभार, हड्डियों के हिलाते कंकाल॥

कचो के चिकने काले, व्याल, केंचुली, काँस, सिबार ॥

शांत रस--

जब मै था तब हरि नाहिं अब हरि है मै नाहिं

सब अँधियारा मिट गया जब दीपक देख्या माहिं

वात्सल्य रस--

बाल दसा सुख निरखि जसोदा, पुनि पुनि नन्द बुलवाति

अंचरा-तर लै ढ़ाकी सूर, प्रभु कौ दूध पियावति

भक्ति रस--

अँसुवन जल सिंची-सिंची प्रेम-बेलि बोई

मीरा की लगन लागी, होनी हो सो होई

Answered by mohitagarwal1610
0

Answer:

plzzz write the question many spellings R mistake

Similar questions