Economy, asked by kumariaparna280, 5 months ago

sarkari bajat aay ke vitran ko kaise prabhavit karti h ?​

Answers

Answered by Aadichawla
3

Explanation:

संसाधनों का उचित आवंटन

बजट बनाते हुए सरकार कमजोर क्षेत्रों की पहचान करती है. इससे संसाधनों के आवंटन में मदद मिलती है. बजट बनाने का यह बुनियादी कारण है. सरकार के लिए आवश्यक है कि पैसा वहां पहुंचे जहां उसकी सबसे अधिक जरूरत है. यह सरकार को कल्याणकारी नीतियां बनाने में भी मदद करता है.

आर्थिक विकास सुनिश्चित करना

बजट की मदद से सरकार तय कर पाती है कि विभिन्न सेक्टरों में टैक्स की दरें क्या हों. देश के आर्थिक विकास में निवेश और खर्च का बड़ा योगदान होता है. सरकार टैक्स रियायत और सब्सिडी देकर अधिक बचत और निवेश को बढ़ावा देती है

Similar questions