Sarthak ank Kise Kahate Hain
Answers
Answer:
किसी भी राशि को किसी मापक द्वारा एक सीमा तक ही मापा जा सकता है। अत: प्रत्येक मापक यन्त्र द्वारा मापी गई माप, यथार्थता की सीमा तक ही शुद्ध होती है। प्रत्येक मापन में प्रेक्षण का अन्तिम अंक सदैव अनिश्चित होता है। प्रायोगिक या परिकलित मानों में अनिश्चितता को सार्थककिसी भौतिक राशि के शुद्ध मापन को व्यक्त करने के लिए जिन अंको का प्रयोग किया जाता है उन अंको को सार्थक अंक (Significant Figures) कहते है। अंकों की संख्या द्वारा व्यक्त किया जाता है। सार्थक अंक वे अर्थपूर्ण अंक होते हैं, जो निश्चित रूप से ज्ञात हों। अनिश्चितता को व्यक्त करने के लिए पहले निश्चित अंक लिखे जाते हैं और अनिश्चित अंक को अन्तिम अंक के रूप में लिखा जाता है। उदाहरण – यदि हम किसी परिणाम को 11.2 mL के रूप में लिखें, तो इसमें 11 निश्चित तथा 2 अनिश्चित माना जाएगा तथा अन्तिम अंक में +1 की अनिश्चितता होगी।