sarvaganika sthanopardhumrapannanishad niyam ha
Answers
Answer:
शहर के सार्वजनिक स्थानों बस स्टैड, रेलवे स्टेशन, बाजारों आदि में लोग पूरा दिन धूम्रपान करते नजर आते है। ट्रेनों और बसों में तो दूसरे यात्री भी धूम्रपान से परेशान रहते है लेकिन आम आदमी ही नहीं बल्कि कानून के रखवाले भी बीड़ी सिगरेट का लुत्फ उठाते है। हरियाणा राज्य परिवहन के बसों में सवारियों के साथ चालक व परिचालक भी बीड़ी सिगरेट का कश लगाते है। हालांकि पहले तो बस अड्डों व बसों में धूम्रपान निषेध मोटे-मोटे अक्षरों में साफ लिखा गया था मगर अब कहीं भी सावधानी लिखी नहीं मिलती है। सार्वजनिक स्थान पर धूम्रपान करने वालों पर जुर्माना होता है मगर उसकी किसी को परवाह नजर नहीं आती क्योंकि अभी तक शायद ही किसी व्यक्ति का इस मामले में चालान काटा गया हो। सार्वजनिक स्थानों पर बीड़ी सिगरेट पीने वालों पर जुर्माने का प्रावधान किया गया है। सार्वजनिक स्थानों पर धूम्रपान पर प्रतिबंध लगने से कुछ लोग खुश तो हैं मगर उन्हे इस पर पाबंदी न लगने से मायूस ही होना पड़ रहा है।