Hindi, asked by yashkaranradcli6480, 7 months ago

Sarvanaam ke prakar likhiye. Kon ,konsa prakar h

Answers

Answered by PeepingMoon
7

Answer:

सर्वनाम-संज्ञा के बदले में आनेवाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं। जैसे-वह, तुम, मैं, हम, मेरा, उसका, हमलोग आदि।

सर्वनाम के छह भेद होते हैं-

पुरूषवाचक सर्वनाम, निश्चयवाचक सर्वनाम, अनिश्चयवाचक सर्वनाम, निजवाचक सर्वनाम, संबंधवाचक सर्वनाम और प्रश्नवाचक सर्वनाम।

1. पुरूषवाचक सर्वनाम-जिस सर्वनाम से कहनेवाले, सुननेवाले या जिसके बारे में बात कही जा रही है, उसका बोध हो, उसे पुरूषवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे-मैंने, मैं, आपलोग, उसका, उसकी, आपको इत्यादि।

पुरूषवाचक सर्वनाम के तीन भेद हैं-उत्तम पुरूष-मैं, मैंने, हमने, मेरा, हमारा इत्यादि।

मध्यम पुरूष-तुम, तुमलोग, आप, आपलोग, तुम्हारा इत्यादि।

अन्य पुरूष-वह, वे, उसका, उसकी, उनका, उनकी इत्यादि।

2. निश्चयवाचक सर्वनाम-जिनसे किसी संज्ञा का निश्चित ज्ञान (दूरी या निकटता के संबंध में) होता है, उन्हें निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे-यह, ये, वह, वे इत्यादि।

यह पुस्तक है-निकटता का बोध

वह पुस्तक है-दूरी का बोध

3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम-जिनसे किसी संज्ञा की अनिश्चितता का बोध हो, उन्हें अनिश्चयवाचक सर्वनाम कहेंगे। जैसे-कोई, कुछ, किसी इत्यादि।

4. निजवाचक सर्वनाम-जिनसे निजता का बोध होता है, उन्हें निजवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे-मैं, आप इत्यादि। निजवाचक और पुरूषवाचक सर्वनाम में अंतर होता है और यह वाक्य में प्रयोग पर निर्भर करता है।

5. संबंधवाचक सर्वनाम-जो सर्वनाम मुख्य वाक्य और आश्रित वाक्यों में आए संज्ञा या सर्वनाम शब्दों से संबंध जोड़ता है, उसे संबंधवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे-जो, जिसका, जहां, वहां, जैसा, वैसा इत्यादि।

6. प्रश्नवाचक सर्वनाम-जिनसे प्रश्न का बोध होता है, उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं। जैसे-कौन, क्या इत्यादि।

प्रश्न पूछने के लिए धन्यवाद।

Explanation:

HOPE IT HELPS

PLEASE MARK AS BRAINLIEST

PLEASE FOLLOW ME DEAR FRIEND

PLEASE

..........................................

Answered by Anonymous
0

Answer:

Explanation:

Sarvanaam ke anek prakar hote h

Similar questions