Hindi, asked by mamtaaithani12, 10 months ago

sarvanam ke Bhed likhiye ​

Attachments:

Answers

Answered by harishamza11
2

Explanation:

solve the equation y = 3 and represent the Solutions in geometrical forms in

1.One variable.

2.two variable.

plz answer me the value of M and N which satisfies the equation 4m-2n=-4,

for 4m + 3n= 16.

plz give me correct answer12. State the equation for magnitude of torque and explain any two cases of

angle between the directions of ⃗⃗ and ⃗⃗ .Simply

7 by 3 +7 by 2 - 41 by 7 + 37 by 15An object of mass 100 kg is accelerated uniformly from a velocity of 5ms-1 to 8ms-1 in 6s. Calculate the initial momentum and final momentum of the object. Also find the magnitude of the force exerted on object Mass of object, m=100kg; initial velocity, u=5ms−1; final velocity, v=8ms−1; time, t=6s

Initial momentum =mu=100×5=500Ns

Final momentum =mv=100×8=800Ns

Force exerted on the object

F=tmv−mu=6800−500=6300=50N

An object of mass 100 kg is accelerated uniformly from a velocity of 5ms-1 to 8ms-1 in 6s. Calculate the initial momentum and final momentum of the object. Also find the magnitude of the force exerted on object

Answered by ayushy2685
1

Answer:

            भेद        

1. अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम  

2. निजवाचक सर्वनाम

3. प्रश्नवाचक सर्वनाम  

4. संबंदवाचक सर्वनाम  

5. अनिश्चयवाचक सर्वनाम

6. उत्तम पुरुषवाचक सर्वनाम

7. मध्यम पुरुषवाचक सर्वनाम

8. अन्य पुरुषवाचक सर्वनाम

9. निश्चयवाचक सर्वनाम

10. अनिश्चयवाचक सर्वनाम

11. संबंदवाचक सर्वनाम

Explanation:  

संज्ञा के स्थान पर आने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं। सर्वनाम यानी सबके लिए नाम। संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किया जाता है।

इनका प्रयोग करने से भाषा सुंदर और स्पष्ट हो जाती है। एक ही सर्वनाम शब्द अलग-अलग व्यक्तियों या प्राणियों के लिए बोला या लिखा जा सकता है।

सर्वनाम के भेद

सर्वनाम के छह भेद होते हैं।

पुरुषवाचक सर्वनाम

निश्चयवाचक सर्वनाम

अनिश्चियवाचक सर्वनाम

संबंधवाचक सर्वनाम

प्रश्नवाचक सर्वनाम

निजवाचक सर्वनाम।

1. पुरुषवाचक सर्वनाम –  जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग बोलने वाले, सुननेवाले या अन्य व्यक्ति के लिए किया जाता है। वे पुरुषवाचक सर्वनाम कहलाते हैं; जैसे-मैं, तुम, वह आदि।

पुरुषवाचक सर्वनाम के तीन भेद होते हैं-

उत्तम पुरुष – इस सर्वनाम का प्रयोग वक्ता अथवा लेखक अपने लिए करता है; जैसे- मैं कल आगरा जाऊँगा।

मध्यम पुरुष – इस सर्वनाम शब्द का प्रयोग सुनने वाले (श्रोता) के लिए किया जाता है; जैसे- तुम्हारे पिता जी क्या काम करते हैं।

अन्य पुरुष – इस सर्वनाम शब्द का प्रयोग वक्ता या श्रोता किसी अन्य व्यक्ति के लिए करता है जैसे—वह कल विद्यालय नहीं आया था। उन्होंने अपना काम कर लिया है।

2. निश्चयवाचक सर्वनाम – जो सर्वनाम शब्द किसी निश्चित व्यक्ति, वस्तु अथवा घटना की ओर संकेत, करे, उसे निश्चयवाचक सर्वनाम कहते हैं; जैसे- यह मेरा घर है।

3. अनिश्चयवाचक सर्वनाम – जिन सर्वनाम शब्दों से किसी निश्चित व्यक्ति अथवा वस्तु का बोध न हो, उन्हें अनिश्चियवाचक सर्वनाम कहते हैं; जैसे-

बाहर कोई खड़ा है।

दूध में कुछ गिर गया है।

4. संबंधवाचक सर्वनाम – जो सर्वनाम शब्द, वाक्य में प्रयोग के लिए दूसरे सर्वनाम या संज्ञा शब्द से संबंध बताने के लिए प्रयोग किए जाते हैं, वे सारे संबंधवाचक सर्वनाम कहलाते हैं; जैसे- जैसा-वैसा, जिसका-उसका।

5. निजवाचक सर्वनाम – जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग कर्ता के साथ अपनेपन का ज्ञान कराने के लिए किया जाए, उन्हें निजवाचक सर्वनाम, कहते हैं; जैसे- स्वयं, खुद, अपने-आप, आप-ही, स्वयं ही आदि।

6. प्रश्नवाचक सर्वनाम – जिन सर्वनाम शब्दों का प्रयोग किसी व्यक्ति, वस्तु या स्थान के विषय में प्रश्न करने के लिए किया जाता है, उन्हें प्रश्नवाचक सर्वनाम कहते हैं; जैसे- यह किसकी पुस्तक है? आप क्या लोगे चाय या कॉफ़ी।

Similar questions