Hindi, asked by ii66623, 1 year ago

sarvnam bataiye
answer with some sentences

Answers

Answered by sumangeorge75
2

here's your answer it may help you

Attachments:
Answered by Suhana17
2

सर्वनाम की परिभाषा :-

सर्वनाम का अर्थ होता है – जो शब्द संज्ञा के नामों की जगह प्रयुक्त होते हैं उसे सर्वनाम कहते हैं।

अथार्त संज्ञा के स्थान पर प्रयुक्त होने वाले शब्दों को सर्वनाम कहते हैं अथार्त भाषा को प्रभावशाली बनाने के लिए जो शब्द संज्ञा के स्थान पर प्रयोग किये जाते हैं उसे सर्वनाम कहते हैं।

सर्वनाम के उदाहरण :-

(1) सीता ने गीता से कहा , मैं तुम्हे पुस्तक दूंगी।

(2) सीता ने गीता से कहा , मैं बाजार जाती हूँ।

(3) सोहन एक अच्छा विद्यार्थी है वह रोज स्कूल जाता है।

(4) राम , मोहन के साथ उसके घर गया।

नोट : यहाँ पर मैं , वह और उसके संज्ञा के स्थान पर सर्वनाम प्रयुक्त हुए हैं।

सर्वनाम के भेद :-

1. पुरुषवाचक सर्वनाम

2. निजवाचक सर्वनाम

3. निश्चयवाचक सर्वनाम

4. अनिश्चयवाचक सर्वनाम

5. संबंधवाचक सर्वनाम

6. प्रश्नवाचक सर्वनाम

Similar questions