Hindi, asked by Kingmanishkumar26, 11 months ago

Sarvopari ka samas vigrah

Answers

Answered by bhatiamona
0

सर्वोपरि का समास विग्रह

सर्वोपरि : सबसे ऊपर या सर्व से ऊपर

समास भेद : तत्पुरुष समास

व्याख्या :

तत्पुरुष समास की परिभाषा के अनुसार जिस पद में द्वितीय पद प्रधान हो, वहां तत्पुरुष समास होता है।

‘सर्वोपरि’ के समास विग्रह में द्वितीय प्रधान है, इसके लिए यहां पर तत्पुरुष समास है।

दो या दो से अधिक पदों से मिलाकर बनाए गए नए पद को समास कहते हैं। इस समासीकरण में मूल शब्दों से बने नये शब्द का भिन्न अर्थ होता है। समास द्वारा बनाए गए शब्द को पुनः उसके मूल शब्दों के स्वरूप में लाने की प्रक्रिया को समास विग्रह कहते हैं।

Similar questions