Sarvsiksha abhiyan kya hai inke do lakshy
Answers
Answer:
सर्व शिक्षा अभियान जिला आधारित एक विशिष्ट विकेन्द्रित योजना है। इसके माध्यम से प्रारंभिक शिक्षा का सार्वभौमीकरण करने की योजना है। ... इस अभियान के अंतर्गत राज्यों की भागीदारी से 6-14 आयुवर्ग के सभी बच्चों को 2010 तक प्रारंभिक शिक्षा उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया था।
AAPKA ANSWER NICHE HAI,KRIPYA BRAINLIEST MARK KAR DIJIYE PLEASE:-
सर्व शिक्षा अभियान का उद्देश्य शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार लाना, बच्चों को उचित भवन, शौचालय, पीने का पानी, ब्लैक बोर्ड और खेल के मैदान की सुविधा प्रदान करना है। इस अभियान में समेकित बाल विकास योजना के अंतर्गत छह वर्ष तक के बच्चों के पोषण और स्वास्थ्य की स्थिति में सुधार लाने का प्रयास किया जा रहा है। बच्चों का उचित मानसिक विकास, सामाजिक और शारीरिक विकास की सही नींव का निर्माण कराना और विकास को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न योजनाओं व नीतियों को प्रभावकारी व समन्वित तरीके से जोड़ना है। डायरेक्टर डा. शादाब खान ने सभी का आभार व्यक्त किया। इसके अलावा फहद कोचिंग, मुहल्ला ठोठर, चाह खजान खां व केमरी में भी प्रशिक्षण दिया गया।