Hindi, asked by apjat1997, 5 months ago

ससुराल शब्द पुलिंग हे या स्त्रीलिंग​

Answers

Answered by writoshreebiswas
0

Answer:

Stri ling hain ye shabd

Answered by hemantsuts012
0

Answer:

'लिंग' शब्द को संस्कृत भाषा के एक शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ 'चिह्न' या 'निशान' होता है | संज्ञा के जिस शब्द रूप से यह पता चलता हो की वह पुरुष जाति है स्त्री जाति है उसे लिंग कहते है।

Find:

ससुराल शब्द पुलिंग हे या स्त्रीलिंग

Given:

ससुराल शब्द पुलिंग हे या स्त्रीलिंग

Explanation:

ससुराल शब्द स्त्रीलिंग है

'लिंग' शब्द को संस्कृत भाषा के एक शब्द से लिया गया है, जिसका अर्थ 'चिह्न' या 'निशान' होता है | संज्ञा के जिस शब्द रूप से यह पता चलता हो की वह पुरुष जाति है स्त्री जाति है उसे लिंग कहते है। आइए इसके कुछ उदाहरण को देखा जाए।

पुरुष जाति में बैल, दरवाजा, पंख, मोहन, आदि ।

स्त्री जाति में - गाय, बकरी, मोरनी, आदि।

हिन्दी में लिंग के दो प्रकार हैं:

1. पुल्लिंग - जिन शब्दों के द्वारा हमे पुरुष जाति का बोध होता है उसे पुल्लिंग कहते है। हम प्रतिदिन अपने आस पास पुल्लिंग शब्दों के बारे सुनते है।

2. स्त्रीलिंग - संज्ञा का वह रूप जिससे किसी स्त्री जाति का पता चले , उसे स्त्रीलिंग कहते है। जैसे- माता, रानी, घोड़ी, कुतिया, बंदरिया, आदि।

पुल्लिंग की पहचान कैसे की जाती है

1. कुछ संज्ञा शब्द ऐसी होती है जो हमेशा पुल्लिंग रहती है इसके कुछ उदाहरण निम्न है: खटमल, भेड़या, खरगोश, चीता, मच्छर, पक्षी, आदि।

2. कुछ समूहवाचक संज्ञा, समाज, दल, समूह, वर्ग आदि शब्द को भी हमेशा पुल्लिंग की श्रेणी में रखा जाता है।

3. कुछ ऐसे शब्द जो भारी और बेडौल वस्तुओ के नाम भी पुल्लिंग में रखे जाते है-जूता, रस्सा, लोटा, पहाड़, आदि।

4. सप्ताह के सातों दिनों के नाम भी पुल्लिंग कहा जाता है: सोमवार, मंगलवार, बुधवार, वृहस्पतिवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार ।

5. 12 महीनो के नाम को भी पुल्लिंग की श्रेणी में रखा जाता है जैसे फरवरी, मार्च, चैत, वैशाख परंतु कुछ महीनों के नाम को हम स्त्रीलिंग की श्रेणी में रखते है-जैसे जनवरी, मई, जुलाई स्त्रीलिंग

स्त्रीलिंग की पहचान कैसे की जाति है

1. ऐसे शब्द जिनके अंत में हव, वट, ता, आई, या आस, ये शब्द आए तो वे शब्द स्त्रीलिंग होते है। जैसे- कड़वाहट, आहट, बनावट, शत्रुता, मुर्खता , मिठाई, छाया, प्यास आदि।

2. ऐसे शब्द जिनके अंत में 'आनी' शब्द जुड़ा हो ऐसे शब्द प्राय: स्त्रीलिंग होते है। जैसे- इंद्राणी, जेठानी, ठुकरानी, राजरानी आदि ।

3. ऐसे शब्द जो ईकारांत हो ऐसे शब्द प्राय: स्त्रीलिंग होते है। जैसे- रोटी, टोपी, नदी, चिट्ठी, उदासी, रात, बात, छत, भीत आदि ।

#SPJ2

Similar questions